-
परिभाषा - किसी स्त्री के पति या पुरुष की पत्नि के छोड़ देने या तलाक़ देने अथवा पति या पत्नि के मर जाने की अवस्था में होने वाला उसका दूसरा विवाह
- वाक्य में प्रयोग -
स्वामी दयानंद सरस्वती पुनर्विवाह के पक्ष में थे।
- समानार्थी शब्द -
पुनःविवाह ,
दूजा ब्याह ,
दूसरा ब्याह
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
शादी
- प्रकार -
विधवा-विवाह