- 
                                परिभाषा -  व्याकरण में तीन प्रकार के लिंगों में से एक जिसमें ऐसे पदार्थों का समावेश होता है जो न तो पुल्लिंग होता है और न ही स्त्री लिंग
                              
- वाक्य में प्रयोग - 
                                 संस्कृत के सिवा अंग्रेजी, मराठी आदि भाषाओं में भी नपुंसकलिंग होता है, परन्तु हिन्दी, पंजाबी आदि भाषाओं में नहीं होता।
                              
- लिंग - 
                                पुल्लिंग
                              
- एक तरह का - 
                                
                                  लिंग