-
परिभाषा - प्रकृति के अंतर्गत मानी जाने वाली तीन प्रकार की वृत्तियाँ या भाव जो मनुष्यों, जीव-जन्तुओं, वनस्पतियों आदि में पायी जाती हैं
- वाक्य में प्रयोग -
त्रिगुण के नाम हैं सत्व,रज और तम ।
- समानार्थी शब्द -
गुण ,
गुण त्रय
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
बोध
- प्रकार -
सतोगुण ,
तमोगुण ,
रजोगुण