परिभाषा - किसी वस्तु आदि के ऊपर लगी हुई वह वस्तु जिसपर कुछ लिखा होता है या चिह्न आदि बने होते हैं जिससे उस वस्तु के बारे में यानि उसका मूल्य, कंपनी का नाम आदि का पता चलता है
वाक्य में प्रयोग -
हमें कोई भी वस्तु खरीदने से पहले लेबल को ठीक तरह से देख लेना चाहिए ।