परिभाषा - मन से गढ़ा हुआ या किसी वास्तविक घटना के आधार पर प्रस्तुत किया हुआ मौखिक या लिखित विवरण जिसका मुख्य उद्देश्य पाठकों का मनोरंजन करना, उन्हें कोई शिक्षा देना अथवा किसी वस्तु-स्थिति से परिचित कराना होता है
वाक्य में प्रयोग -
दादाजी ने आज बिल्ली और बंदर की कथा सुनायी । / दादाजी बच्चों को कहानी सुना रहे हैं ।