-
परिभाषा - भाषा के क्षेत्र में, किसी पद या शब्द का ऐसा प्रयोग जो व्याकरण के नियमों के विरुद्ध होने पर भी इसलिए प्रचलित तथा मान्य हो कि प्राचीन ऋषि आदि ऐसा प्रयोग कर गये हैं
- वाक्य में प्रयोग -
प्राचीन ग्रंथों में आर्षप्रयोग मिलते हैं ।
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
प्रयोग