-
परिभाषा - प्राचीन काल का एक प्रधान यज्ञ जिसमें घोड़े के मस्तक में जय पत्र बाँधकर उसे समस्त भूमंडल पर घूमने के लिए छोड़ देते थे
- वाक्य में प्रयोग -
अश्वमेध का घोड़ा जब भूमंडल का चक्कर काटकर लौटता था तो उसकी चर्बी से हवन किया जाता था ।
- समानार्थी शब्द -
अश्वमेध ,
अश्वमेघ यज्ञ ,
अश्वमेघ
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
यज्ञ